India

Mar 18 2024, 10:43

अरविंद केजरीवाल ईडी को बार-बार कर रहे अनदेखा, आज भी नहीं होंगे पेश

#arvindkejriwalskipsedsummonsindelhijalboard_case

प्रवर्तन निदेशालय के समन को दिल्ली के सीएम अरविंद केरजरीवाल ने एक बार फिर से नकार दिया है। केजरीवाल सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पश नहीं होंगे। कथित शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के बाद ईडी ने जल बोर्ड से जुड़े एक मामले में भी केजरीवाल को समन भेजा था। जिसके मुताबिक सोमवार 18 मार्च के दिन उन्हें ईडी के सामने पेश होना है। लेकिन केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि यह दूसरा मामला है, जिसमें केजरीवाल आरोपों के घेरे में हैं। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला केस में भी ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। उन्हें ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी किया था। ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इसको लेकर रविवार को दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने पेश होने के लिए दफ्तर बुलाया था।

नोटिस को बताया गैर-कानूनी

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को दिए गए नोटिस को गैर-कानूनी बताया है। आप ने कहा है कि जब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है तो बार-बार ईडी उन्हें क्यों समन भेज रही है? आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि बीजेपी ईडी के पीछे छुपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है।  

क्या है मामला?

केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में केजरीवाल को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। धनशोधन रोधी कानून के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है।

अब तक 10 समन भेज चुकी है ईडी

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक यानी अरविंद केजरीवाल को बुलाया गया। बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये पहला समन जारी किया है। इससे पहले, उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल इस मामले में अब तक 9 समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। दिल्ली जल बोर्ड वाले मामले को मिला दिया जाए तो अब तक अरविंद केजरीवाल को ईडी 10 समन भेज चुकी है।

India

Mar 18 2024, 10:02

रूस में फिर पुतिन राज, एक तरफ जीत हासिल करती है दुनिया को डराया, दी तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी

#vladimirputinwinsrecordlandslideinrussian_election

एक बार फिर से रूस में पुतिन का राज होगा। व्लादिमीर पुतिन ने रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। 71 वर्षीय पुतिन ने आसानी से एक बार फिर अपना छह साल का नया कार्यकाल सुरक्षित कर लिया है। सत्ता पर करीब 25 साल से काबिज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 88 प्रतिशत वोट मिले हैं।बतौर राष्ट्रपति ये उनका पांचवा कार्यकाल होगा। वो 2030 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे। 1999 में रूस की सत्ता की बागडोर व्लादिमीर पुतिन को सौंपी गई थी। तब से लेकर आज तक वो कई चुनाव नहीं हारे।

सोमवार को नतीजों की घोषणा होने के बाद पुतिन ने अपने पहले संबोधन में पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन में अगर संघर्ष हुआ तो इसका मतलब ये है कि यह दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध से महज एक कदम दूर होगी और शायद ही कोई ऐसी परिस्थिति देखना चाहता है।

जीत के बाद व्लादिमीर पुतिन रूस के लोगों और यूक्रेन में लड़ रहे सैनिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि रूस को न तो डराया जा सकता है और न ही दबाया जा सकता है। उन्होंने कहा वोट के नतीजे उनके नेतृत्व में रूसी नागरिकों के भरोसे को दर्शाते हैं। रूस के लोग उन पर भरोसा करते हैं ये बात चुनाव के नतीजों से साफ पता चलती है। उन्होंने रूस के उन लड़ाकों का खास तौर पर धन्यवाद किया जो बिना किसी डर और निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा करते हैं।

अमेरिका का उड़ाया मजाक

वहीं, पुतिन ने अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा रूस के चुनाव की आलोचना करने पर खुद अमेरिका के लोकतंत्र का मजाक उड़ाया और कहा कि 'पूरी दुनिया उन (अमेरिका) पर हंस रही है, वहां क्या हो रहा है।' 

अमेरिका ने लगाया आरोप

दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों ने रूस में हुए चुनाव की आलोचना की है। पश्चिमी देशों ने कहा है कि राजनीतिक विरोधियों की कैद और सेंसरशिप के कारण वोट न तो स्वतंत्र था और न ही निष्पक्ष था। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, "चुनाव स्पष्ट रूप से स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं हैं, क्योंकि पुतिन ने राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया है और दूसरों को उनके खिलाफ लड़ने से रोका है। पुतिन द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देकर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक यूरोपीय संघर्ष शुरू करने के ठीक दो साल बाद यह चुनाव हुआ है। उन्होंने इसे "विशेष सैन्य अभियान" बताया।

India

Mar 17 2024, 21:36

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का हुआ समापन, मुंबई में जुटे इंडिया गठबंधन के कई नेता

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले 2 महीनों से चली आ रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन हो गया। यात्रा का समापन से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम नेता एक साथ मंच पर आये। इसमें एनसीपी नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, आप नेता सौरभ भारद्वाज, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता मौजूद रहे।

आज लड़ाई सच्चाई और झूठ के बीच- तेजस्वी यादव

इस रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज लड़ाई सच्चाई और झूठ के बीच हो रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश की जनता भी हमारी इस लड़ाई में साथ और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की कुर्सी से हटाने के लिए बेताब है। 

भारत को अब एकता की आवश्यकता- एम.के. स्टालिन

वहीं INDIA गठबंधन की मेगा रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, "भारत को अब एकता की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 काम किए हैं। पहला विदेश यात्राएं और दूसरा फेक प्रोपेगेंडा। हमें अब इसे रोकना होगा। यह हमारा एजेंडा है।" उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए काम करने के लिए राजनीति में आए हैं... राहुल गांधी ने भारत के दिल को समझने के लिए पूरे भारत का दौरा किया है। यह उस भारत को पुनर्स्थापित करने की यात्रा है जिसे भाजपा ने नष्ट कर दिया है।"

वहीं इस रैली में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए। इस बाबत उन्होंने एक पत्र लिखते हुए कहा कि चुनाव और नामांकन की तैयारियों की वजह से अखिलेश यादव इस रैली में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा की मदद से देश के किसान, नौजवान, महिला और बुजुर्ग समेत देश के सभी वर्गों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा और जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी।

India

Mar 17 2024, 20:41

विधानसभा चुनावों के नतीजों की बदली तारीख, अरुणाचल और सिक्किम के नतीजे अब 2 जून को

डेस्क: केंद्रीय चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों के परिणाम की तारीख बदल दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए बताया था कि लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को ही आएंगे। लेकिन आयोग ने अब इसमें बदलाव किया है। अब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 जून को आएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

लोकसभा के परिणाम 4 जून को ही आएंगे

बता दें कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भी दोनों प्रदेशों में इसी दिन होगा। पहले परिणाम भी एक ही साथ आने वाले थे. लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब यहां विधानसभा चुनाव के परिणाम लोकसभा के परिणामों से 2 दिन पहले आएंगे। लोकसभा के परिणाम तय तारीख 4 जून को ही आएंगे।

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

शनिवार को चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लग गई है। देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 26 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। इसके साथ ही हमें यह पता लग जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बन रही है।

India

Mar 17 2024, 19:36

इजरायल ने सीरिया में फिर बरसाया बम, हवाई हमले में चरमपंथियों के कई ठिकाने तबाह

डेस्क: इजरायली सेना ने सीरिया पर शनिवार देर रात कई ठिकानों पर भीषण हवाई हमला किया है। इजरायली सेना की इस एयरस्ट्राइक में सीरिया के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। इजरायली सेना ने यह हमला दक्षिणी सीरिया में कई स्थानों पर एक साथ किया। इस हवाई हमले में एक सैनिक घायल हो गया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि वायु रक्षा प्रणाली ने इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स की ओर से देर रात स्थानीय समयानुसार 12:42 बजे आयी कुछ मिसाइलों को मार गिराया।

एक बयान में कहा गया है कि इन हमलों से सीरिया को काफी नुकसान पहुंचा है और एक सैनिक घायल हो गया है। युद्ध पर निगरानी रखने वाले ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में दमिश्क के उत्तरपूर्वी कलमौन पर्वत पर स्थित दो सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया। इस इलाके में लेबनान का चरमपंथी समूह हिजबुल्ला की मौजूदगी है। इसमें कई चरपंथियों के मारे जाने की भी आशंका है।

सीरिया में 2024 का 24वां इजरायली हमला

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने बताया कि हमलों में हथियारों की एक खेप को निशाना बनाया गया। ब्रिटिश संगठन ने बताया कि यह 2024 में सीरिया में इजरायल का 24वां हमला है। उन्होंने हिजबुल्ला और ईरान के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड समेत विभिन्न समूहों के 43 लड़ाके मार गिराए हैं और नौ नागरिकों की भी मौत हुई है। इजरायली अधिकारियों ने फिलहाल इन हमलों पर कोई बयान नहीं दिया है।

India

Mar 17 2024, 19:35

मथुरा के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली के दौरान भगदड़, कई श्रद्धालु घायल, 2 की हालत गंभीर

डेस्क: बरसाना के श्रीजी मंदिर में अफरातफरी का माहौल है। इसी बीच श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने का मामला भी सामने आया है। इस भगदड़ में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि बरसाना के राधा रानी श्रीजी मंदिर में लड्डू होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। पूरी घटना बरसाना के श्रीजी मंदिर के गेट के पास की है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।

बृज में लड्डू होली की परम्परा

बता दें कि बृज में लट्ठमार होली की परम्परा बेहद प्राचीन है और बरसाना को इसका केंद्र माना जाता है। बरसाने की लट्ठमार होली के विश्व प्रसिद्ध होने की वजह है इसका परंपरागत स्वरुप। दरअसल, बरसाने की हुरियारिनों से होली खेलने के लिये नंदगांव के हुरियारे आते हैं। इसके लिये बाकायदा एक दूत न्यौता देने नंदगांव पहुंचता है, जो आज के दिन लौटकर बरसाना आता है। इस दूत को यहां पांडा कहा जाता है। जब ये पांडा लौटकर बरसाने के प्रमुख श्रीजी मंदिर में पहुंचता है तो उसका स्वागत लड्डू फेंककर करते हैं। इसके बाद मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त भी पांडा के ऊपर लड्डू फेंकते हैं, जिसे हम सभी लड्डू होली के नाम से जानते हैं।

अगले दिन खेली जाती है लट्ठमार होली

बरसना के लाडली मंदिर में खेली गई लड्डू होली को देखने की लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। यहां पहले राधारानी मंदिर के सेवायत द्वारा लड्डू फेंककर होली की शुरुआत की जाती है। इसके बाद श्रद्धालु अपने साथ लाए लड्डूओं को एक-दूसरे पर मार कर होली का आनंद लेते हैं और नाचते-गाते और गुलाल उड़ाते हैं। पूरी तरह होली के रंग में रंगे श्रद्धालु भगवान के साथ होली खेल कर मस्त हो जाते हैं। 

इस होली में शामिल होने वाले भक्तों के उत्साह की एक खास वजह यह है कि जो लड्डू खाने के लिये होता है इस दिन उन्हें इससे होली खेलने का मौका मिलता है और साथ ही अगले दिन होने वाली लट्ठमार होली को खेलने के लिये तो इनका उत्साह देखते ही बनता है।

India

Mar 17 2024, 17:45

IPL से पहले भारत वापस लौटे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, आरसीबी के कैंप में जल्द होंगे शामिल


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पितृत्व अवकाश के बाद लंदन से भारत वापस लौट गए हैं. इसके बाद विराट कोहली आरसीबी के कैंप से जुड जाएंगे. फैंस को काफी दिन से विराट कोहली के भारत लौटने और टीम के साथ जुड़ते देखने का काफी दिनों से इंतजार था. किंग कोहली हाल ही में पिता बने हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था, तब से विराट कोहली लंदन में ही थे.

कोहली ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज से पहले अपना नाम व्यक्तिगत कारणों से वापस से लिया था. फैंस को उम्मीद थी कि वह आखिरी के तीन मैचों मे टेस्ट खेलते नजर आएंगे लेकिन वह आखिरी तीन मैच भी नहीं खेले थे.

तब से अब तक कोहली लंदन में ही थे अब वह वापस लौटे हैं उनको मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया.

बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी 2023 तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं सभी सीजन में किंग कोहली बैंगलोर के लिए ही खेले हैं हाल ही में बैंगलोर ने उनके 16 साल पूरे होने पर पोस्टर भी रिलीज किया था. अब कोहली 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के पहले मैच में खेलते नजर आएंगे. पहला मुकाबला चेन्नई सुपकिंग्स बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा.

India

Mar 17 2024, 17:12

लोकसभा चुनाव : बिना Voter ID Card के भी दे सकते हैं वोट, वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इस बार भी पिछली बार की तरह चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। इसके बाद दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे।

7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे और 25 मई को छठवें चरण के चुनाव होंगे। 1 जून को आखिरी चरण और 4 जून को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।

बिना वोटर आईडी कार्ड के कैसे डालें वोट

अगर आपकी उम्र भी इस वर्ष 18 वर्ष हो चुकी है या 18 वर्ष से अधिक है और वोट देने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

वोट डालने के लिए आपका रजिस्टर्ड होना जरूरी है। वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वोटर आईडी आपके पास नहीं है तो भी वोट डाला जा सकता है।

हालांकि, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं।

ऐसे में वोटर लिस्ट में नाम चेक करने की सलाह दी जाती है। वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का प्रोसेस बेहद आसान है। 

आइए जानते हैं, वोटर लिस्ट में आप अपना नाम ऑनलाइन किस तरह चेक कर सकते हैं-

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर आना होगा।

यहां वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए तीन तरीकों Search by Details, Search by EPIC, Search by Mobile में से एक को चुनना होगा।

पहला विकल्प (Search by Details)

अब Search by Details के साथ आपको आपके नाम, पिता का नााम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी।

इसके साथ ही जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी देनी होगी।

कैप्चा कोड एंटर करने के साथ ही आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएंगी।

दूसरा विकल्प (Search by EPIC)

अगर आप डिटेल्स के जरिए सर्च नहीं करना चाहते हैं तो Search by EPIC के साथ वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास EPIC नंबर होना जरूरी है।

अब EPIC नंबर और राज्य की डिटेल्स शेयर करनी होंगी।

कैप्चा कोड एंटर करने के साथ ही आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएंगी।

तीसरा विकल्प (Search by Mobile)

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप Search by Mobile विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करने की जरूरत होगी।

कैप्चा कोड एंटर करने के साथ ही आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएंगी।

India

Mar 17 2024, 16:02

मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होगी समाप्त

डेस्क: मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन यानी इंडी गठबंधन द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन की तरफ से मेगा रैली का आयोजन किया गया है। इससे पहले राहुल गांधी ने मुंबई में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समाप्त किया। इसी कड़ी आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इसके अवसर पर शिवाजी पार्क में मेगा रैली का आयोजन किया गया है। बता दें कि राहुल गांधी मुंबई में जन न्याय पदयात्रा कर रहे हैं। इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता इस रैली में शामिल होने के लिए रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। बता दें कि 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने मणिपुर से की थी।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन है, पर यह अंत नहीं, न्याय की लड़ाई का आरंभ है। यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत करीब से जाना और समझा। मैं देशवासियों की उम्मीदों भरी आंखों में छिपे छोटे-छोटे सपनों को अपने साथ लेकर जा रहा हूं। इस यात्रा से मेरा विश्वास और दृढ़ हुआ कि देश की पहली ज़रूरत न्याय है और हर वर्ग को समर्पित कांग्रेस के 5 न्याय ही संकटकाल से गुज़र रहे भारत की संजीवनी है।'

उन्होंने आगे लिखा कि आज चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के सभी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, अब चैन से तभी बैठना, जब अन्याय का पर्याय बन चुकी इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना। हम जनता के जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे। हमारा चुनावी अभियान भी युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को अधिकार, किसानों को सही दाम, श्रमिकों को सम्मान और वंचितों को हिस्सेदारी की गारंटी को समर्पित होगा। तो उठाओ न्याय की मशालें और गांव-गांव, गली-गली यह संदेश पहुंचा दो- देश को बचाना है, INDIA को जिताना है। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA।

India

Mar 17 2024, 15:25

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा, यदि मैं राष्ट्रपति नहीं चुना गया तो देश में होगा खून खराबा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर इस साल के आखिर में होने वाले चुनावों में वह नहीं चुने जाते हैं तो देश में 'खून-खराबा' होगा।

ओहायो के डायटन में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'अगर अब मैं चुना नहीं जाता हूं तो यहां खूनखराबा होगा। कम से कम यह होगा ही। खून-खराबा देश के लिए होने जा रहा है।'

हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के इस बयान का क्या आशय है। दरअसल, जिस समय उन्होंने यह चेतावनी दी उस सनय वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति वाहन उद्योग के बारे में शिकायत कर रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो चीन अमेरिका में आयातित किसी भी वाहन को बेचने में सक्षम नहीं होगा।

बाइडन के खिलाफ तीखे बयानबाजी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में, चुनावों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ तीखे बयानबाजी के लिए ट्रंप अक्सर देश की खराब तस्वीर को दिखाते हैं। अमेरिकी संसद (कैपिटल) में छह जनवरी 2021 को हुए दंगों के सिलसिले में जेल में बंद लोगों को बंधक बनाने का जिक्र करते हुए ट्रंप ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा, 'आप बंधकों की भावना को देखते हैं। और यही वे हैं - बंधक।'

बाइडन भी ले रहे छह जनवरी की घटना का सहारा

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने भाषणों में छह जनवरी की घटनाओं को यह कहते हुए सामने रखा कि नवंबर के चुनाव परिणाम लोकतंत्र के भाग्य के लिए मायने रखते हैं। यह हमला रिपब्लिकन और ट्रंप के अभियान के लिए राजनीतिक खतरा बना हुआ है।

पेंस ने छोड़ा ट्रंप का साथ

इस बीच, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने एलान किया कि वह 2024 में ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसा एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं और उसे स्पष्ट कर रहे हैं जो उस रूढ़िवादी एजेंडे के विपरीत है जिस पर हमने अपने चार साल के दौरान शासन किया था। यही कारण है कि मैं इस अभियान में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं कर सकता।'